Monday 6 May 2013

योग शिविर १५ से १८ जून २०१३ !


सभी अधिवक्ताओ, न्यायविदो एवं न्यायाधीशों का केन्द्रीय विधि प्रकोष्ठ भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) की और से स्वागत है !





Thursday 17 January 2013

विधिक सेवा प्रकोष्ठ की सदस्यता फॉर्म

राज्य प्रभारियो के लिये निर्देश:- भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी तथा पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संयुक्त रूप से अपने राज्य के लिये राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक के नाम का प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर करें यदि उस राज्य में पहले से कोई विधिक सेवा संयोजक कार्य नहीं कर रहा है| राज्य विधिक सेवा संयोजक की न्यूनतम योग्यता विधि स्नातक है, तथा संगठन के अन्य प्रभार से मुक्त हो । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

नियुक्ति फॉर्म  क्लिक करें:- राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक तथा सहसंयोजक की नियुक्ति का फॉर्म

राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक लिये निर्देश:-राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक संलग्न निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के सदस्यों के सहमति पत्र भराएँ। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

सदस्यता फॉर्म क्लिक करें:- जिला विधि सेवा प्रकोष्ठ की सदस्यता फॉर्म का प्ररूप

राज्य तथा जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक लिये निर्देश:-राज्य तथा जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक संलग्न निर्धारित प्रारूप पर  विधिक सेवा के इच्छुक सदस्यों के सहमति पत्र भराएँ। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

सदस्यता फॉर्म क्लिक करें:- राज्य विधि सेवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी सदस्य, विशेषज्ञ सदस्य, केन्द्रीय विधि सेवा के आरक्षित सदस्य तथा युवा भारत के सदस्यों के लिये  सदस्यता फॉर्म का प्ररूप 

विधिक सेवा देने के इच्छुक एल०एल०बी० स्नातक तथा अन्य:-भारत स्वाभिमान विधि सेवा प्रकोष्ठ को अपनी सेवा देने के इच्छुक स्नातक या उच्च योग्यता के, वे समाजसेवी जो किसी भी जिला अथवा राज्य विधि सेवा प्रकोष्ठ के सदस्य नहीं है, केन्द्रीय विधि सेवा प्रकोष्ठ के "आरक्षित सदस्य" रूप में सदस्यता ग्रहण कर सकेगें | फार्म को डाउन लोड करें और भरकर सीधे केन्द्रीय विधिक सेवा प्रकोष्ठ की ई-मेल आई डी पर भेज दें | अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164


नोट :- फॉर्म को डाउन लोड करें, प्रिंट लें, फॉर्म को भरें, स्कैन करायें तथा निम्न ई-मेल आई डी पर भेज दें।

अपने आवेदन पत्र निम्न ई-मेल पर भेजें  bstsmadhancell@gmail.com, bstlegalcell@yahoo.in

Thursday 20 December 2012

लोक सभा चुनाव 2014 में किसको वोट दें ?


विकल्प क्या है ?  

      हम सभी विगत कई दशकों से देख रहे है कि हम लोगों के बीच से एक व्यक्ति उठता और संघर्ष करता है, फिर कहता है राजनीति बहुत गन्दी है इसे शुद्ध करने की जरुरत है | सभी लोग उसकी बात मानते है और फिर वह राजनैतिक पार्टी का गठन करता है | जो विशुद्ध रूप से जनहित में काम करना चाहता है वह राजनीति के शिखर तक नहीं पहुँचता और जो राजनीति के शिखर तक पहुचते है वह इसी राजनीति में घुसकर स्वयं बहुत गन्दे हो जाते है | जो गन्दे होने से बचते है वह राजनीति में सफल नहीं होते और अपनी पार्टी के साथ विलुप्त हो जाते है | इस तरह हम सभी जानते है चुनाव आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या १४०० (चौदह सौ) से अधिक है | इसमें से अधिकतम कालेधन को सफ़ेदधन में बदलने का कार्य करती हैं |
     यह देश का दुर्भाग्य है कि योग्य प्रतिभायें जो भारत में रह जाती है, डाँक्टर, इन्जीनियर और वैज्ञानिक, वह प्रशासनिक सेवाओं की ओर या राजनीति की और चले जाते है | उसमें से कम ही प्रशासन और राजनीति में सफल होते है | वह अपने पद को पैसा उगाने की मशीन समझते है शेष प्रतिभायें विदेशों में चली जाती है दुनिया के विकसित देश भारतीय प्रतिभाओं की प्रतिभा से चमक रहे है और भारत अंधकार की ओर जा रहा है | देश के घरेलु दुश्मन हमको उल्टा पाठ पढ़ाते हैं और हम मुर्खो की तरह उसे मानाने भी लगते है | अब वह समय आ गया है कि हम इन्हें बता दें कि हम मुर्ख नहीं है, हम उन्हें बता दें कि तुम शासक या प्रशासक नहीं जनता के सेवक हो और सेवक मतलब नौकर होता है और नौकर को सर पर नहीं बैठाया जाता |
      इसलिए एक ऐसे प्लेटफार्म का गठन कर रहा हूँ जहाँ एक समानान्तर सत्ता होगी जिसे “धर्म/ विधि सत्ता” कह सकते है यह संसद की राजनीति की दशा और दिशा का निर्धारण करेगी | यदि कोई नौकर अच्छे से काम नहीं करता है, तो हम उसे डाटते-डपटते है, दुसरा नौकर रख लेते है, न कि उस नौकर का काम स्वयं करने लगते है | तो हम राजनीति में क्यों जायें? यदि हम शासक होने के लिए इस धरती पर आये है, हम इन नौकरों को उसकी औकात बतायें तभी व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा होगा और भ्रष्टचार मुक्त समृद्ध भारत निर्माण होगा |
           हम चुनाव आयोग की गिनती में एक और की वृद्धि करना नहीं चाहते | 

लोक सभा चुनाव 2014 में किसको वोट न दें ?

1. कांग्रेस पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को वोट न दें।
2. विगत लोक सभा 2009 के किसी भी सदस्य को वोट न दें और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को वोट दें।
3. जो प्रत्याशी आप की लोक सभा क्षेत्र का निवासी न हो और लोक सभा क्षेत्र में निवास न करता हो उसे वोट न दें।
4. जिस प्रत्याशी की शिक्षा-दीक्षा भारत में न हुई हो उसे वोट न दें।
5. स्नातक योगता से कम योग्यता के प्रत्याशी को वोट न दें।
6. जिस प्रत्याशी का अपराधिक रिकार्ड हो उसे वोट न दें।
7. बहुत अधिक धनवान, घमंडी, लोभी और कंजूस व्यक्ति को वोट न दें।
8. जिसने आपके जिले में कोई सामाजिक कार्य न किया हो उसे वोट न दें।
9. कायर और धार्मिक उन्मादी लोगो को वोट न दें।
10. जो राष्ट्रधर्म को सबसे ऊंचा न मानता हो उसे वोट न दें।
11. आयु में जो 35 से 50 वर्ष के मध्य के न हो उन्हें वोट न दें।
12. अविवाहित व्यक्तियों को वोट न दें।
13. जो राष्ट्र को परिवार से ऊंचा न समझते हों उन्हें वोट न दें।
14. जो छुआ-छूत मानता हो उसका समर्थन करता हो उसे वोट न दें।
15. अन्य कोई बात जो आप की नजर में गलत हो ऐसे व्यक्ति को वोट न दें।
( उपरोक्त बाते काफी मंथन के बाद लिखी गयी हैं।  इसमें कुछ अच्छे लोग भुक्त भोगी हो सकते हैं। परन्तु विलक्षण प्रतिभाएं किसी के प्रोत्साहन की मोहताज नहीं होती वे अपना स्थान बना ही लेती हैं जो स्वतः अपवाद रूप में स्वीकार हो जाएँगी, इसलिए उपरोक्त प्रस्ताव को पूरे मन से स्वीकार करें यदि आप मेरी बात से सहमत हैं तो शेयर करें )


Monday 3 December 2012

विधि सुधार

यह लेख अनुमोदन हेतु प्राधिकृत को  प्रेषित किया गया है। पाठको की असुविधा के लिए खेद है।


  अन्य लेख हेतु ........किलिक  करें

विधि सुधार