Thursday 17 January 2013

विधिक सेवा प्रकोष्ठ की सदस्यता फॉर्म

राज्य प्रभारियो के लिये निर्देश:- भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी तथा पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संयुक्त रूप से अपने राज्य के लिये राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक के नाम का प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर करें यदि उस राज्य में पहले से कोई विधिक सेवा संयोजक कार्य नहीं कर रहा है| राज्य विधिक सेवा संयोजक की न्यूनतम योग्यता विधि स्नातक है, तथा संगठन के अन्य प्रभार से मुक्त हो । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

नियुक्ति फॉर्म  क्लिक करें:- राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक तथा सहसंयोजक की नियुक्ति का फॉर्म

राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक लिये निर्देश:-राज्य विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक संलग्न निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के सदस्यों के सहमति पत्र भराएँ। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

सदस्यता फॉर्म क्लिक करें:- जिला विधि सेवा प्रकोष्ठ की सदस्यता फॉर्म का प्ररूप

राज्य तथा जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक लिये निर्देश:-राज्य तथा जिला विधिक सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक संलग्न निर्धारित प्रारूप पर  विधिक सेवा के इच्छुक सदस्यों के सहमति पत्र भराएँ। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164

सदस्यता फॉर्म क्लिक करें:- राज्य विधि सेवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी सदस्य, विशेषज्ञ सदस्य, केन्द्रीय विधि सेवा के आरक्षित सदस्य तथा युवा भारत के सदस्यों के लिये  सदस्यता फॉर्म का प्ररूप 

विधिक सेवा देने के इच्छुक एल०एल०बी० स्नातक तथा अन्य:-भारत स्वाभिमान विधि सेवा प्रकोष्ठ को अपनी सेवा देने के इच्छुक स्नातक या उच्च योग्यता के, वे समाजसेवी जो किसी भी जिला अथवा राज्य विधि सेवा प्रकोष्ठ के सदस्य नहीं है, केन्द्रीय विधि सेवा प्रकोष्ठ के "आरक्षित सदस्य" रूप में सदस्यता ग्रहण कर सकेगें | फार्म को डाउन लोड करें और भरकर सीधे केन्द्रीय विधिक सेवा प्रकोष्ठ की ई-मेल आई डी पर भेज दें | अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- कमलेश कुमार मित्रा- 08954890164


नोट :- फॉर्म को डाउन लोड करें, प्रिंट लें, फॉर्म को भरें, स्कैन करायें तथा निम्न ई-मेल आई डी पर भेज दें।

अपने आवेदन पत्र निम्न ई-मेल पर भेजें  bstsmadhancell@gmail.com, bstlegalcell@yahoo.in